top of page
IMG_4126.png

News & Events

Search

समर्पण ने की जांच किया जागरूक और दिए मास्क

लखनऊ। समर्पण अस्पताल ने आज कोरोना से जागरूकता के लिए फैज़ाबाद रोड के मटियारी चौराहे से देवा रोड स्थित अपट्रॉन चौराहा तक प्रत्येक किलोमीटर पर पाँच थर्मल स्कैनिंग और जागरूकता शिविर लगाये। आज लगभग.....लोगों की थर्मल सकैनिंग उन्हें कोरोना से बचने के उपाय भी बताए व मास्क भी वितरित किये।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद कौशल किशोर और विशिष्ट अतिथि भाजपा अवध क्षेत्र के मंत्री अजित प्रताप सिंह ने समर्पण हॉस्पिटल की इस सामाजिक भूमिका की सराहना की। समर्पण के संस्थापक डॉ आर एस दुबे ने अस्पताल एवं संस्थान के कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि कौशल किशोर ने कोरोना की भयावहता तो बताई ही साथ मे समर्पण हॉस्पिटल के सद्प्रयासों की सराहना भी की।

अजित प्रताप सिंह ने ग्राम्य क्षेत्र को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा कर देवा क्षेत्र के लिए बड़ा उपकार किया है।

संस्थान के प्रबंध निदेशक प्रशांत दुबे ने भविष्य की योजनाओं और क्षेत्र में चिकित्सकीय सुविधा के विस्तार की योजना प्रस्तुत की व धन्यवाद ज्ञापन किया।

सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते इस सादे किन्तु भव्य समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी आमन्त्रित किये गए थे। सहायक प्रोफेसर मनीषा के संचालन में मंच पर समर्पण फ़िल्म भी दिखाई गई।


Regards

Samarpan Hospital

Dewa Road, Chinhat, Lucknow 


PDF News: Click Below








24 views

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page